Shehnaaz Gill का बड़ा धमाका, अभिनेत्री ने कहा, ‘किसी किताब को उसके कवर से मत आंकिए, मुझे ध्यान से पढ़िए
Big Boss 13 में नजर आने वालीं (Shehnaaz Gill) शहनाज कौर गिल आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। इस शो के बाद शहनाज गिल ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। वे अपने नयी अंदाज में सोशल मीडिया पर छाई रहती है. सलमान खान की स्टारर फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ से उन्होंने अपना बॉलीवुड में डेब्यू किया था।
हाल ही में गिल की दूसरी फिल्म ‘थैंक यू फॉर कमिंग’ रिलीज हुई है. उन्होंने कहा कि अपने किरदारों के साथ प्रयोग करने को लेकर बेहतर बनाने में मदद करेंगे। शहनाज गिल आज तक जितनी किरदार निभाई है जो उनकी व्यक्तित्व के बहुत नजदीक है.
गिल रूढ़िवादिता से मुक्त होकरअपनी किरदारों के साथ प्रयोग करना चाहती हैं। अभिनेत्री ने कहा कि , ‘किसी किताब को उसके कवर से मत आंकिए, मुझे ध्यान से पढ़िए। वे मेरे बारे में एक खास तरीके से सोच रहे हैं। मुझे ऐसा लगता है कि वह स्क्रीन पर मेरा असली रूप को दिखाना चाहते हैं

rexpress 