Raibareli-दोस्त के घर संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक का शव ! मचा हड़कम्प

Raibareli-दोस्त के घर संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक का शव ! मचा हड़कम्प
Raibareli-दोस्त के घर संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक का शव ! मचा हड़कम्प

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-अमित अवस्थी


शिवगढ़ थाना क्षेत्र के भौसी गांव की घटना

शिवगढ़-रायबरेली-थाना क्षेत्र के भौसी में दोस्त के घर संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है। मंगलवार को अपराह्न करीब 3 बजे सोनू पुत्र स्वर्गीय राम सुमिरन उम्र 28 वर्ष का शव घर से करीब 300 मीटर की दूरी पर मृतक के दोस्त अमर सिंह पुत्र स्वर्गीय संतलाल के घर में कमरे के अन्दर जमीन पर पड़ा मिला। जिसकी जानकारी होते ही गांव में सनसनी फैल गई। परिजनों के मुताबिक सोनू एक दिन पूर्व सोमवार की शाम करीब 8 बजे घर से निकला था। रात में वापस घर न लौटने पर पत्नी कुसुम प्यारी व परिजनों ने सोनू की खोजबीन शुरू कर दी, किंतु सोनू का कहीं पता नहीं चला। दूसरे दिन सोनू का शव उसके दोस्त के घर में कमरे के अन्दर पड़ा मिला,परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। थानाध्यक्ष  अरविन्द सिंह ने बताया कि सोनू नशे का आदी था शव के पास सिरिंज व इंजेक्शन की शीशी मिली है। प्रथम दृष्ट्या नशे की ओवर डोज से सोनू की मौत हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण स्पष्ट हो पाएगा।