Raibareli-देव कम्प्यूटर्स का हुआ उद्घाटन

Raibareli-देव कम्प्यूटर्स का हुआ उद्घाटन

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-माइकल जायसवाल

महराजगंज रायबरेली;-  ई आवेदन के लिए अब ग्रामीणों को भटकना नही पड़ेगा। अब उन्हें अपने ही गांव में ऑनलाइन सेवाएं प्राप्त होगी। ऑनलाइन सेवांए देने के लिए रविवार को देव कम्प्यूटर्स का उद्घाटन किया गया। जहां पर हर प्रकार की ऑनलाइन सेवाएं दी जायेगी।
   बताते चले कि क्षेत्र के हलोर में एजेंसी के सामने देव कंप्यूटर्स का उद्धघाटन किया गया। केंद्र का उद्घाटन समाजसेवी श्रीराम शुक्ला ने फीता काट कर किया। केंद्र के संचालक देवेंद्र शुक्ला ने बताया की हमारे केंद्र पर हर प्रकार की ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध है यहां पर सरकारी व गैर सरकारी ऑनलाइन कार्य किए जायेंगे साथ ही अब किसी को बैंक में लाइन लगाने की जरूरत नही है जमा निकासी की सुविधा भी दी जायेगी। इस मौके पर जगदेव शुक्ला, इंद्रदेव शुक्ला,सहदेव शुक्ला,राम किशोर शुक्ला,सूर्य नारायण शुक्ला,शुभम श्रीवास्तव , उज्ज्वल अवस्थी, कुलदीप वैश्य, गौरव कुमार, शानू वर्मा, अंकित कुमार, सौरभ सिंह,वंश रस्तोगी, विपुल यादव सहित क्षेत्र के लोग मौजूद रहे।