Raibareli-प्राथमिक विद्यालय शेषपुर समोधा में बड़े धूमधाम से मनाया गया मीना का जन्मदिन*

Raibareli-प्राथमिक विद्यालय शेषपुर समोधा  में बड़े धूमधाम से मनाया गया मीना का जन्मदिन*

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-शिवम त्रिवेदी


जिलेभर में मीना का जन्मदिन बड़े ही धूमधाम के साथ परिषदीय विद्यालय में मनाया गया इसी क्रम में बछरावां ब्लॉक के शेखपुर समोधा में मीणा का जन्मदिन बड़े धूमधाम से मनाया गया प्रधानाध्यापक लोकतंत्र शुक्ल ने मीणा बनी बेटी के साथ में केक काटा इसके साथ ही बच्चों की तरफ से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान स्कूल में विभिन्न प्रतियोगिताएं हुई श्रेष्ठ बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया उन्होंने मीना मंच की छात्रों को मीना के जीवन से प्रेरणा लेने को कहा साथ ही बालिकाओं को अनेक अधिकारों से भी परिचित कराया उन्होंने बताया है कि मीना मंच की बालिकाएं विद्यालय की उपस्थिति बढ़ाने, छात्र छात्राओं का प्रवेश करने व अन्य अवसरों पर प्रशंसा का कार्य करती हैं कार्यक्रम में लोगों को लिंग भेद, बालिका शिक्षा, बाल विवाह, दहेज, स्वास्थ्य एवं सामाजिक बुराइयों के प्रति छात्र-छात्राओं को जागरूक किया गया।।