लिख दूंगा मुकदमा, औलादें तक जाएंगी जेल….कानपुर के धमकीबाज दारोगा का वीडियो वायरल

पुलिस के दो चेहरे होते हैं…एक सख्त और एक रहमदिल…आपने दोनों देख रखे हैं…लेकिन आज आपको एक तीसरा वाले चेहरें के बारे में बताते है। इस चेहरे नाम है…पुलिसवाला गुंडा। अगर आपको कोई मार मारकर अधमरा कर दे…अगर आपका कोई सिर फोड़ दे…अगर आपको कोई गोली मार दे…अगर आप खून से लतपथ हैं….और अगर आप कानपुर के रहने वाले हैं तो आप पुलिसवालों से इंसाफ मांगने मत जाना…नहीं तो इतने मुकदमे लिखे जाएंगे कि आप कोर्ट कचहरी के चक्कर लगाते लगाते चकरा जाएंगे…और आपकी औलादों को भी जेल भेज दिया जाएगा।

