रायबरेली-तहसील न्यायालय के वाद निस्तारण की गति धीमी , अतिरिक्त आयुक्त ने चेताया

रायबरेली-तहसील न्यायालय के वाद निस्तारण की गति धीमी , अतिरिक्त आयुक्त ने चेताया

-:विज्ञापन:-



     रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली -बुधवार को तहसील न्यायालय में वादों  निस्तारण की समीक्षा करने पहुंचे अतिरिक्त आयुक्त न्यायिक घनश्याम सिंह ने वाद निस्तारण की गति पर असंतोष जाहिर किया है । न्यायालय में लगे वादों के अंबार पर उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि इससे त्वरित न्याय मिलने में बाधा आ रही है ।
     बुधवार अपराह्न ऊंचाहार तहसील पहुंचे अतिरिक्त आयुक्त न्यायिक ने तहसील के विभिन्न न्यायालयों के कामकाज की समीक्षा की। उन्होंने राजस्व एवं अपराधिक वादों के बारे में जानकारी हासिल की। लंबे समय से चल रहे विभिन्न वादों को लेकर उन्होंने नाराजगी जताई और कहा कि यदि न्यायालय की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है तो वादों को लंबित रखना त्वरित न्याय मिलने की भावना को ठेस पहुंचाती है। उन्होंने कहा कि अदालतों पर भार कम करने के लिए जरूरी है कि वादों का त्वरित निस्तारण हो। अतिरिक्त आयुक्त से मिलने पहुंचे तहसील बार एसोसिएशन के  पदाधिकारी और अधिवक्ताओं से भी उन्होंने अपील की कि वादों के त्वरित निस्तारण में बेंच का सहयोग प्रदान करें। उन्होंने अधिवक्ताओं की समस्याओं को भी सुना और कहा कि उनकी समस्याओं का भी निराकरण होना चाहिए। इस मौके पर एसडीएम सिद्धार्थ चौधरी तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश उपाध्याय समेत विभिन्न अधिकारी व अधिवक्ता गण मौजूद रहे।