रायबरेली- परिवार रजिस्टर के लिए दर दर की ठोकरें खा रही गरीब महिला

रायबरेली- परिवार रजिस्टर के लिए  दर दर की ठोकरें खा रही गरीब महिला
रायबरेली- परिवार रजिस्टर के लिए  दर दर की ठोकरें खा रही गरीब महिला

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी 
मो-8742935637

ऊंचाहार-रायबरेली- सरकार तमाम सरकारी योजनाओं को घर घर तक पहुंचाने का दावा कर रही है लेकिन ऊंचाहार की एक गरीब महिला परिवार रजिस्टर की नकल लेने के लिए पंचायत सचिव के दफ्तर के एक महीने से चक्कर लगा रही है ,हैरत वाली बात तो ये है कि एक महिला ही पंचायत सचिव है लेकिन एक महिला के दर्द से वो वाकिफ नहीं होना चाह रही ,मामले का खुलासा ग्राम पंचायत की खुली बैठक में हुआ जहां पर सबके सामने पीड़ित महिला ने अपना दर्द बताया लेकिन पंचायत सचिव ने फिर भी उसे बैरंग ही वापस किया।
मामला विकास खंड की पट्टी रहस कैथवल का है।
गांव की रहने वाली अनारकली पत्नी राममनोहर
 किसी सरकारी कार्य हेतु परिवार रजिस्टर की नकल चाहिए थी तो पहले उसने ग्राम प्रधान का दरवाजा खटकाया लेकिन नकल तो सचिव द्वारा जारी करना था ,प्रधान के निर्देश पर जब पीड़िता पंचायत सचिव सीमा गौतम के पास पहुंची ।
पीड़िता ने बताया कि एक महीने से पंचायत सचिव बराबर ब्लॉक कार्यालय के चक्कर कटवा रही है लेकिन आज तक नकल नहीं मिली।