रायबरेली-एफजी कॉलेज के माली के जाली दस्तावेज से निकाले गए रुपए

रायबरेली-एफजी कॉलेज के माली के जाली दस्तावेज से निकाले गए रुपए

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

रायबरेली

- फिरोज गांधी डिग्री कॉलेज (एफजी कॉलेज) में तैनात माली के जाली दस्तावेज तैयार कराकर दो बैंकों से 21 लाख का लोन लेकर रुपये हड़प लिए गए। कोर्ट के आदेश पर रविवार को सदर कोतवाली में कॉलेज में तैनात कर्मचारी ननकू, राकेश कुमार, अशोक कुमार भंडारी और एक बैंक मैनेजर के चालक पंकज भंडारी के खिलाफ धोखाधड़ी की प्राथमिकी दर्ज की गई।

मिल एरिया क्षेत्र के संदी नागिन गांव निवासी राजाराम ने बताया कि वह एफजी कॉलेज में माली के पद पर तैनात हैं। एक मई 2023 को ब्रेन हेमरेज होने के कारण लखनऊ स्थित निजी अस्पताल में ऑपरेशन कराया था। तब से वह अस्वस्थ रहते हैं। आरोप है कि इसी का फायदा उठाते हुए कॉलेज के तीन कर्मचारियों ने 20 जनवरी 2024 को बैंक आफ बड़ौदा की रायबरेली शाखा से उनके जाली दस्तावेज से 11.70 लाख रुपये का लोन करा लिया। 23 जनवरी 2024 को रुपये खाते से निकाल भी लिए। इससे पहले छह दिसंबर 2024 को एक बैंक मैनेजर के चालक और वही तीनों कर्मचारियों ने 9.89 लाख रुपये का लोन निकाला था। लोन की किस्त जमा नहीं होने पर बैंक कर्मचारी घर पहुंचे तो धोखाधड़ी की जानकारी हुई।

कोर्ट के आदेश पर एफजी कॉलेज के तीन कर्मचारियों समेत चार लोगों पर विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई है। जांच के बाद ही पूरे घटनाक्रम की असलियत सामने आएगी। जल्द नामजद आरोपियों से पूछताछ की जाएगी।