रायबरेली-एफजी कॉलेज के माली के जाली दस्तावेज से निकाले गए रुपए
- फिरोज गांधी डिग्री कॉलेज (एफजी कॉलेज) में तैनात माली के जाली दस्तावेज तैयार कराकर दो बैंकों से 21 लाख का लोन लेकर रुपये हड़प लिए गए। कोर्ट के आदेश पर रविवार को सदर कोतवाली में कॉलेज में तैनात कर्मचारी ननकू, राकेश कुमार, अशोक कुमार भंडारी और एक बैंक मैनेजर के चालक पंकज भंडारी के खिलाफ धोखाधड़ी की प्राथमिकी दर्ज की गई।
कोर्ट के आदेश पर एफजी कॉलेज के तीन कर्मचारियों समेत चार लोगों पर विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई है। जांच के बाद ही पूरे घटनाक्रम की असलियत सामने आएगी। जल्द नामजद आरोपियों से पूछताछ की जाएगी।

rexpress 