रायबरेली-अनाया इंस्टिट्यूट में विद्यार्थियों ने सीखीं डिजिटल युग की बारीकियां

रायबरेली-अनाया इंस्टिट्यूट में विद्यार्थियों ने सीखीं डिजिटल युग की बारीकियां

-:विज्ञापन:-




रिपोर्ट:- ऋषि मिश्रा
मो०न०:-9935593647


सलोन-रायबरेली-आज के डिजिटल युग में तकनीकी शिक्षा की अनिवार्य आवश्यकता को देखते हुए पंडित दीनदयाल इंटर कॉलेज के छात्रों के लिए एक विशेष आईटी प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया।यह कक्षाएं अनाया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी द्वारा विशेष रूप से उपलब्ध कराई गईं।प्रशिक्षण के दौरान अनाया इंस्टीट्यूट के तकनीकी विशेषज्ञों ने छात्रों को कंप्यूटर की बुनियादी जानकारी दिया।कोडिंग,इंटरनेट सुरक्षा और भविष्य में आईटी क्षेत्र में करियर की संभावनाओं के बारे में विस्तार से बताया गया।कक्षा का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के छात्रों के बीच डिजिटल अंतर को कम करना था।इंस्टीट्यूट के प्रशिक्षकों ने थ्योरी के साथ-साथ प्रैक्टिकल नॉलेज पर जोर दिया।कॉलेज के प्रधानाचार्य ने संस्थान की इस पहल की सराहना करते हुए कहा शिक्षा का अर्थ केवल किताबी ज्ञान नहीं, बल्कि कौशल विकास भी है। अनाया इंस्टीट्यूट द्वारा दी गई इन आईटी क्लासेज से हमारे छात्र भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार होंगे।कक्षाओं में पंडित दीनदयाल इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। छात्रों ने कंप्यूटर प्रोग्रामिंग और आधुनिक सॉफ्टवेयर के उपयोग से जुड़े कई सवाल भी पूछे जिनका समाधान किया गया।वहीं अनाया इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर अखिलेश सैनी ने कहा कि संस्थान का लक्ष्य शिक्षा को तकनीक से जोड़ना है। ताकि हर बच्चा आत्मनिर्भर बन सके।