रायबरेली - संदिग्ध परिस्थितियों में हाईवे किनारे घायल अवस्था में मिला युवक, परीक्षण के दौरान डॉक्टर ने किया मृत घोषित

रायबरेली - संदिग्ध परिस्थितियों में हाईवे किनारे घायल अवस्था में मिला युवक, परीक्षण के दौरान डॉक्टर ने किया मृत घोषित

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट - अमित अवस्थी (गुड्डू)
मो - 7007782057

बछरावां रायबरेली- थाना क्षेत्र के अंतर्गत लखनऊ प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे हसनगंज गांव के पास संदिग्ध परिस्थितियों में शनिवार की देर रात एक युवक का घायल अवस्था में मिलने से हड़कंप मच गया। जिसे पुलिस के द्वारा इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक युवक शिवकुमार पुत्र स्वर्गीय लाला उम्र 40 वर्ष निवासी पटसा हरिहरपुर थाना निगोहा जनपद लखनऊ, जो कि पेशे से राजगीर का काम करता है। शनिवार की देर शाम 4:00 बजे के आसपास वह अपने घर से पारिवारिक जनों को निगोहा जाने की बात कहकर साइकिल से निकला था। परंतु स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत हसनगंज गांव के पास हाईवे किनारे जंगल मंगल ढाबा के सामने ग्रामीणों ने उसे घायल अवस्था में देखा। जिसके बाद ग्रामीणों के द्वारा घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई, मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल अवस्था में पड़े युवक को एंबुलेंस के माध्यम से इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछरावा पहुंचाया। जहां मौजूद डॉक्टर के द्वारा प्राथमिक परीक्षण के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया गया। उक्त युवक की पहचान उसकी पैंट की जेब में निकले बिजली के बिल में लिखें मोबाइल नंबर से बात करने के पश्चात हुई। स्थानीय पुलिस की सूचना पर पहुंचे, पारिवारिक जनो ने उक्त युवक की पहचान शिवकुमार के रूप में की है। इस बाबत थाना प्रभारी राजीव सिंह ने बताया घटना की जानकारी प्राप्त हुई है। मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है। वहीं घटना के पश्चात मृतक की पत्नी शोभा, पुत्री राधिका उम्र 13 वर्ष, पुत्र अंकुश उम्र 10 वर्ष व अभी उम्र 8 वर्ष एवं अन्य पारिवारिक जनों का रो-रोकर बुरा हाल है।