रायबरेली-क्या नये कोतवाल कर पायेगें करोड़ो कि अष्टधातु मूर्तियों की चोरी का राज,,,?

रायबरेली-क्या नये कोतवाल कर पायेगें करोड़ो कि अष्टधातु मूर्तियों की चोरी का राज,,,?
रायबरेली-क्या नये कोतवाल कर पायेगें करोड़ो कि अष्टधातु मूर्तियों की चोरी का राज,,,?

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी 
मो-8742935637


ऊंचाहार-रायबरेली- कोतवाली क्षेत्र के गोकना घाट से चोरी हुई करोड़ों की अष्टधातु की मूर्तियों अब तक खुलासा नहीं हो पाया है। जहां एक वर्ष से अधिक व्यतीत हो गया है वही अब तक दो कोतवालों का भी स्थानांतरण हो चुका है। अब सवाल यह यह है की ने कोतवाल इस चुनौती से निपट पाएंगे या यह भी खानापूरी ही करते रहेंगे।
 विगत 22 जून 2021 को गोकना घाट के निकट चांदी बाबा की कुटी से राधा कृष्ण की कीमती अष्टधातु की मूर्तियों की चोरी हो गई थी।जिसकी सूचना मंदिर के पुजारी हरिशंकर तिवारी ने कोतवाली में दी थी। जिसकी एफआईआर संख्या
 0285/21 दर्ज है किंतु एक वर्ष से अधिक का समय बीत जाने के बाद भी खुलासा नहीं हो सका है।राधाकृष्ण की प्राचीन मूर्ति वर्षों से आस्था का केंद्र रही है क्षेत्रीय लोगों की इस मंदिर में विशेष आस्था भी है वही मंदिर के पुजारी के

 अनुयायियों की संख्या भी क्षेत्र में भारी तादाद में है। लगातार आश्वासन देते रहने के बावजूद भी मूर्ति बरामद ना होने से लोगों में धीरे-धीरे असंतोष पनप रहा है इसके पूर्व दो बार मूर्ति चोरी गई थी किंतु तत्कालीन समय के थाना इंचार्जो ने उसे  जल्द ही बरामद कर लिया था। इस बार वर्ष बीत जाने के बाद भी मूर्ति के न मिलने से लोगों में आक्रोश पैदा हो रहा है जो कभी भी आंदोलन का रूप ले सकता है। अब यह सवाल नवागंतुक कोतवाल के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है।