रायबरेली - सड़क के बीचो-बीच लड़ रहे कुत्तों को बचाने में बाइक फिसली, मां बेटा घायल

रायबरेली - सड़क के बीचो-बीच लड़ रहे कुत्तों को बचाने में बाइक फिसली, मां बेटा घायल
रायबरेली - सड़क के बीचो-बीच लड़ रहे कुत्तों को बचाने में बाइक फिसली, मां बेटा घायल

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट - ऋषि मिश्रा 

महाराजगंज रायबरेली- शुक्रवार को कस्बे के निकट जसवंत्री देवी मंदिर के सामने सड़क पर लड़ रहे कुत्तों को बचाने के चक्कर में बाइक फिसलने से मां और बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है। जानकारी के अनुसार घायल बाइक सवार बेटा कुलदीप मौर्य उम्र 32 वर्ष निवासी कुसमहुरा अपनी मां को बाइक पर बैठाकर उक्त मार्ग से गुजर रहे थे, तभी उक्त स्थान पर सड़क पर आपस में लड़ रहे कुत्तों को बचाने के चक्कर में उनकी बाइक फिसल गई और वह दोनों सड़क मार्ग पर गिरकर घायल हो गए। जिन्हें आसपास मौजूद लोगो एवं पुलिस कर्मियों के द्वारा तत्काल तत्परता दिखाते हुए इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महाराजगंज पहुंचाया गया। जहां मौजूद डॉक्टर के द्वारा उनका प्राथमिक उपचार किया गया है।