27 साल सेवा के बाद एसपी के रीडर इंस्पेक्टर चन्द्र भान सिह हुए सेवानिवृत्त

27 साल सेवा के बाद एसपी के  रीडर इंस्पेक्टर चन्द्र भान सिह हुए सेवानिवृत्त

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-केशवानंद शुक्ला


प्रतापगढ़-एसपी प्रतापगढ़ के रीडर इंस्पेक्टर चन्द्र भान सिंह हुए सेवानिवृत्त,

पुलिस लाइन सभागार में दी गई भावभीनी विदाई, 

एसपी प्रतापगढ़ डॉ अनिल कुमार ने उनकी कार्यशैली और कर्मठता की सराहना की, 

कहा कि तनाव में भी हंसते हुए चेहरे के साथ सामने आते थे चन्द्र भान सिंह,

कहा सरल स्वभाव के बावजूद वर्दी पहनने का सलीका उनका बेजोड़ था, 

बाहर से नरम दिखने वाले चंद्रभान सिंह पुलिस के नियमों और कानून को लेकर बेहद सख्त रहते थे, 

एसपी प्रतापगढ़ ने कहा कि बेहद अल्प समय में उनके द्वारा कराए गए सभी कार्यों का कुशलता से उन्होंने क्रियान्वयन किया, 

साथ ही पुलिस कर्मियों ने भी विदाई समारोह में उनके कार्य व्यवहार की प्रशंसा की, 

विदाई समारोह में पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों ने नाम आंखों से उन्हें विदाई दी, 

परंपरा के मुताबिक कार में बैठकर पुलिस कर्मियों ने उसे धक्का दिया गया, 

इंस्पेक्टर चंद्रभान सिंह 1996 में यूपी पुलिस सेवा में भर्ती हुए थे, 

लगभग 27 साल की सेवा पूरा करने के बाद प्रतापगढ़ जिले से रिटायर हुए हैं, 

प्रयागराज समेत कई जिलों में कई महत्वपूर्ण थानों के एस एच ओ भी रह चुके हैं, 

पिछले ढाई साल से एसपी प्रतापगढ़ के रीडर के पद पर कार्यरत थे, 

सीओ सिटी शिवनारायण वैश्य ने कहा कि चन्द्र भान सिंह को पुलिस की कानूनी पेचीदगियों की अच्छी जानकारी थी

सीओ सिटी ने कहा कि कई ऐसे मौके आए जब उनसे सीखने को मिला, 

एसपी प्रतापगढ़ डॉ अनिल कुमार ने कहा कि भविष्य में भी विभाग को उनके अनुभवों का लाभ मिलता रहेगा, 

एसपी प्रतापगढ़ ने उनके उज्जवल भविष्य और स्वस्थ व दीर्घायु जीवन की कामना की,

इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक संजय राय, सीओ सदर अमरनाथ गुप्ता और अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे, 

मीडिया प्रतिनिधियों में न्यूज़ स्टेट के ब्यूरो चीफ और प्रयागराज प्रेस क्लब के अध्यक्ष मानवेंद्र सिंह, ए पी एन न्यूज़ के स्टेट कोऑर्डिनेटर आलोक सिंह, न्यूज़ 18 के विशेष संवाददाता डॉ  सर्वेश कुमार दुबे, आज तक संवाददाता सुनील यादव, पत्रकार बृजेश मिश्रा और शिवम शुक्ला भी मौजूद रहे।