रायबरेली-आधा दर्जन दबंगों ने एक ही परिवार पर लाठी डंडे से किया हमला तीन लोग घायल,,,

रायबरेली-आधा दर्जन दबंगों ने एक ही परिवार पर लाठी डंडे से किया हमला तीन लोग घायल,,,

-:विज्ञापन:-



रिपोर्ट-सागर तिवारी




ऊंचाहार-रायबरेली-खेत में बकरी जाने की बात पर करीबन आधा दर्जन दबंगों ने एक परिवार पर लाठी डंडे से लैस होकर हमला कर दिया, घटना में तीन लोग घायल हो गये, घायलों को एम्बुलेंस की मदद से इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया है, पुलिस ने मामले में मारपीट का केस दर्ज किया है।
मामला कोतवाली क्षेत्र के गांव ख़ालिकपुर कलां का है, गाँव निवासी रामसुमेर की बकरी गाँव के ही रामलखन के खेत में चरने चली गई थी, इसी बात को लेकर आरोप है कि गुरुवार की सुबह रामलखन अपने परिवार के करीबन आधा दर्जन लोगों के साथ लाठी डंडे से लैस होकर रामसुमेर 50 वर्ष के दरवाजे पहुंचे और गालीगलौज करने लगे, जब उसने इस बात का विरोध किया तो आरोप है कि उन लोगों ने मारपीट करनी शुरू कर दी और बीच बचाव करने आये बेटे रंजीत 28 वर्ष तथा पत्नी शिवदुलारी 45 वर्ष को भी मारपीट कर घायल कर दिया, परिजनों की सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया।
कोतवाल आदर्श कुमार सिंह ने बताया कि रंजीत की तहरीर पर रामलखन, रामप्रताप, कृष्ण कुमार, पूजा व रेखा के विरुद्ध मारपीट का केस दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।