रायबरेली- दो बाइकों में आमने-सामने भिडन्त एक घायल ?

रायबरेली- दो बाइकों में आमने-सामने भिडन्त एक घायल ?

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट- सागर तिवारी

ऊंचाहार/रायबरेली- रायबरेली में दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में एक बाइक सवार घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।यह घटना रविवार को हुई जब कोतवाली क्षेत्र के पट्टी रहस कैथवल गांव निवासी रोहित चित्रकूट से दर्शन कर लौट रहा था। गांव के बाहर बाईपास पर उसकी बाइक की सामने से आ रहे गांव के ही राहुल की बाइक से टक्कर हो गई।
हादसे में राहुल को चोटें आईं, जबकि रोहित बाल-बाल बच गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों बाइकें क्षतिग्रस्त हो गईं। दोनों पक्षों ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराकर कार्रवाई की मांग की है।कोतवाल अजय कुमार राय ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।