रायबरेली - बाइक के सामने अचानक आया सियार, बाइक हुई अनियंत्रित, एक घायल

रायबरेली - बाइक के सामने अचानक आया सियार, बाइक हुई अनियंत्रित, एक घायल

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट:- ऋषि मिश्रा
मो०न०:- 9935593647

शिवगढ़, रायबरेली- रविवार की रात थाना क्षेत्र के शिवगढ़– महराजगंज सम्पर्क मार्ग पर स्थित अड़ारुगंज-अलीपुर मोड़ के मध्य एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। नाले की पुलिया के समीप अचानक बाइक के सामने सियार आ जाने से बाइक सवार युवक अनियंत्रित होकर बाइक सहित सड़क पर गिर पड़ा, जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक सड़क पर तड़प रहा था, तभी गश्त कर रहे पुलिसकर्मियों ने मानवता का परिचय देते हुए तत्काल उसे अपनी बाइक से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवगढ़ पहुंचाया। घायल बाइक सवार मोहम्मद इमरान उम्र 30 वर्ष पुत्र गुलाम सादिक निवासी मुसाहेब खेड़ा मजरे असहन जगतपुर, जो शिवगढ़ से अपने घर की ओर जा रहा था। इसी दौरान अचानक सियार सामने आ जाने से हादसा हो गया। अस्पताल में इमरजेंसी ड्यूटी मे तैनात चिकित्साधिकारी डॉ. संजीव शुक्ला ने बताया कि युवक को गम्भीर अवस्था में दो पुलिसकर्मी लेकर आए थे। प्राथमिक उपचार के दौरान उसके चेहरे व सिर पर गहरे घाव पाए गए, जिनमें कई टांके लगाए गए हैं। इसके अलावा शरीर के अन्य हिस्सों में भी चोटें आई हैं। युवक की हालत गम्भीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।