Raibareli-बंधुआ मजदूरों के मामले में भट्ठा मालिक ने लगाया ठेकेदार पर दस लाख का गबन का आरोप

Raibareli-बंधुआ मजदूरों के मामले में भट्ठा मालिक ने लगाया ठेकेदार पर दस लाख का गबन का आरोप

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी 
मो-8742935637

ऊंचाहार-रायबरेली-मंगलवार को ईंट भट्ठे से मुक्त कराए गए 27 बंधुआ मजदूरों के मामले में बुधवार को भट्ठा मालिक ने मजदूरों के ठेकेदार के विरुद्ध कोतवाली में शिकायत की है। भट्ठा संचालक का आरोप है कि ठेकेदार ने पूरी धनराशि ले ली है और उसने मजदूरों को भुगतान नहीं किया है।
        ज्ञात हो कि मंगलवार को जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव के निर्देश पर प्रशासनिक अधिकारियों ने क्षेत्र के गांव पूरे ननकू मजरे पट्टी रहस कैथवल गांव के पास स्थित ईट भट्ठा से छत्तीसगढ़ प्रांत के बिलासपुर जनपद निवासी 27 मजदूर परिवारों को मुक्त कराया था ।इस संबंध में मजदूरों के परिजनों ने सहायक श्रम आयुक्त बिलासपुर के यहां शिकायत की थी। जहां से जिलाधिकारी रायबरेली को पत्र भेजकर मजदूरों को मुक्त कराए जाने का अनुरोध किया गया था। उसके बाद जिला प्रशासन ने कार्यवाही की है। बुधवार को इस मामले में भट्ठा संचालक जितेंद्र बहादुर सिंह ने कोतवाली में प्रार्थना पत्र देकर बिलासपुर जनपद निवासी मजदूरों के ठेकेदार रघुवीर पटेल के खिलाफ शिकायत की है ।उनका आरोप है कि ठेकेदार ने भट्ठा संचालक से 9 लाख 86 हजार रुपए वसूल लिया है ।किंतु उसने मजदूरों को भुगतान नहीं किया है। इस मामले में भट्ठा संचालक ने ठेकेदार के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है। कोतवाल बालेंदु गौतम ने बताया कि मामले में उच्च स्तर पर जांच चल रही है। जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।