Raibareli-भारी वाहनों का रूट डायवर्ट , जाम से जूझे राहगीर व यात्री

Raibareli-भारी वाहनों का रूट डायवर्ट , जाम से जूझे राहगीर व यात्री

-:विज्ञापन:-

अमित अवस्थी ( गुड्डू)
मो-7007782057
    9838 39 2747



बछरावां-रायबरेली - बाँदा बहराइच हाइवे 13 पर जौनपुर शाखा के 1.153 पर बने डीआरबी का एक स्पॉन का भाग क्षतिग्रस्त हो गया है । जिसकी मरम्मत का कार्य विभाग द्वारा करवाया जा रहा है । जिसके चलते इस हाइवे से भारी वाहनों का रूट डायवर्ट किया गया है । भारी वाहनों को बछरांवा से महराजगंज होते हुए हैदरगढ़ की ओर डायवर्ट किया गया । जहाँ से वह अपने गंतव्य को जाएंगे। रुट डायवर्जन होने से कस्बे की महराजगंज रोड पर जाम की स्थिति बनी रही । लोग जाम के झाम से जूझते रहे । इसी रोड पर सीएचसी होने से एम्बुलेंस भी जाम में फंसी । जिससे मरीजो को असुविधाएं हुई हैं । रूट डायवर्जेंट के दौरान पुलिस नदारत रही, साथ ही पटरी दुकानदारों की वजह से जाम की स्थित विकराल हो गई।
 थानाध्यक्ष ब्रजेश राय ने बताया कि हाइवे पर मरम्मत के चलते रूट डायवर्ट किया गया है । यह डायवर्जन लगभग दो माह तक चलेगा ।