रायबरेली-स्वामी प्रसाद के बयान से सपा का वास्ता नहीं , हमारी पार्टी करती है सभी धर्मग्रथों का सम्मान - शिवपाल यादव,,,,

रायबरेली-स्वामी प्रसाद के बयान से सपा का वास्ता नहीं , हमारी पार्टी करती है सभी धर्मग्रथों का सम्मान - शिवपाल यादव,,,,

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी 


ऊंचाहार-रायबरेली-सवैया तिराहे पर पार्टी कार्यालय पहुंचे सपा के राष्ट्रीय महासचिव व जसवंत नगर से विधायक शिवपाल सिंह यादव का क्षेत्रीय विधायक डॉ मनोज कुमार पांडेय की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया, जिसके बाद मीडिया से बातचीत के दौरान महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा श्रीरामचरितमानस पर दिए गए बयान को लेकर मचे बवाल के बीच पहली बार पार्टी की ओर से सफाई दी गई है। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव ने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य का बयान उनका निजी मत है। उनके बयान से पार्टी का कोई वास्ता नहीं है ।सपा सभी धर्म ग्रंथों का सम्मान करती है।
      शिवपाल यादव प्रयागराज से लखनऊ लौटते समय शुक्रवार को पार्टी कार्यालय पहुंचे जहां स्थानीय पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी सभी धर्मों और धर्म ग्रंथों का आदर करती है। स्वामी प्रसाद मौर्या का बयान उनका निजी मत है। उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाया कि भाजपा के लोग लोगों का ध्यान भटकाने के लिए इधर उधर की बातें करते है। भाजपा के इशारे पर प्रदेश के अधिकारी सपा नेताओं का उत्पीड़न कर रहे हैं। उन्होंने सवाल किया कि रायबरेली जिला कारागार में बंद समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष आर पी यादव से मुलाकात के लिए जब उन्होंने जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखा तो तत्काल उन्हें सुल्तानपुर कारागार स्थानांतरित कर दिया गया। इससे अधिकारियों की कुंठित मानसिकता जाहिर होती है। उन्होंने कहा कि मुझे मुलाकात करना होगा तो हम सुल्तानपुर चला जाएंगे ।सपा के राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि प्रदेश में बनने वाली सड़कों का आकार छोटा कर दिया गया है। सरकार समिट आयोजित करके  अनर्गल प्रलाप कर रही है। जबकि पूर्व में सरकार बजट में स्वीकृत धनराशि  तक को विकास कार्यों में खर्च नहीं कर पा रही है ।उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के बाद सभी मामलों की जांच होगी और अधिकारियों के विरुद्ध भी कार्रवाई की जाएगी ।पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए शिवपाल यादव ने कहा कि दक्षिण भारत से भाजपा का खात्मा तय हो गया है ।उत्तर प्रदेश में हम सब मिलकर भाजपा को हरा दे, तो पूरे देश से 2024 में भाजपा खत्म हो जाएगी।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष वीरेंद्र यादव, आशीष तिवारी, शाहीन सुल्तान, प्रधान शिवप्रकाश,प्रधान गंगा विष्णु यादव, प्रधान रमेश कुमार,पूर्व प्रधान अमर बहादुर यादव, प्रधान अनुज शुक्ल, राजेंद्र तिवारी, विनय शुक्ल बाबा, रज्जन दुबे,जगतपाल पासी, नरेंद्र शुक्ल, केके तिवारी, सुनील दुबे, अनिल पाण्डे,फिरोज,अरशद सुल्तान समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।