रायबरेली-अलग अलग सड़क हादसों में महिला समेत दो घायल, रेफर

रायबरेली-अलग अलग सड़क हादसों में महिला समेत दो घायल, रेफर

-:विज्ञापन:-



        रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली - शुक्रवार को क्षेत्र के दो स्थानों पर हुए अलग अलग सड़क हादसों में महिला समेत दो लोग घायल हो गए । घायलों को सीएचसी से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है ।
      पहला सड़क हादसा लखनऊ प्रयागराज राजमार्ग पर रायबरेली प्रतापगढ़ सीमा पर हुआ है । दोनो जनपदों के  बार्डर पर स्थित गांव छिनौरा निवासी राम भरोसे की बाइक को एक ट्रक ने टक्कर मार दी , जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए । उन्हे सीएचसी लाया गया । जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनको जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है । दूसरा हादसा ऊंचाहार कानपुर मार्ग पर जमुनापुर चौराहा के पास हुआ है । गदागंज थाना क्षेत्र के गांव कटरा निवासिनी महिला कुसुम पत्नी मोहनलाल बाइक पर पीछे बैठी थी । सड़क पर अचानक झटका लगा और वह बाइक से नीचे गिर गई । जिससे सड़क पर पड़ी गिट्टी उसके सिर में लगी और वह गंभीर रूप से घायल हो गई । उसको सीएचसी लाया गया । महिला को भी सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है ।