डॉ.घनश्याम तिवारी की हत्या पर बोले बृजेश पाठक – ”किसी भी कीमत पर हत्यारे को बख्शा नहीं जाएगा, मिलेगी कड़ी सजा”
.png.jpg)
सुल्तानपुर में मृतक डॉक्टर घनश्याम तिवारी के परिजनों से डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने शुक्रवार को मुलाकात की। इस दौरान मिडिया को बयान देते हुए उन्होंने कहा कि डॉक्टर घनश्याम तिवारी की घटना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण। आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी। सरकार ने इसे बहुत ही गंभीरता से लिया है। चिकित्सक परिवार से थे। हमारे विभाग की जिम्मेदारी है।
डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा कि पूरे परिवार ने हमने व्यथा शेयर किया है। किसी भी कीमत पर हत्यारे को बख्शा नही जाएगा। पूरे मामले को हम फास्ट ट्रैक कोर्ट में ले जायेंगे और शीघ्र से शीघ्र कड़ी सजा मिलेगी।

