क्या 24 के पहले अखिलेश के साथ डबल गेम खेल रही कांग्रेस? आज़म से प्रेम और मायावती को बुलावा!

सपा और कांग्रेस के बीच अनबन के बाद से संबंध सुधारने की कवायद जारी है पहले अखिलेश से माफ़ी माँगना और अब कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय गुरुवार को आजम खान से मिलने सीतापुर जाएंगे। बरेली में मीडिया से बातचीत करते हुए अजय राय ने साफ़ तौर पर कहा था की आजम भले ही सपा में हों लेकिन उनकी लड़ाई कांग्रेस लड़ेगी और इसी कड़ी में अजय राय गुरुवार को आजम खान से मुलाकात करेंगे।

