रायबरेली-ऊंचाहार में दर्दनाक हादसा: चार पहिया वाहन की टक्कर से दो लोग घायल

रायबरेली-ऊंचाहार में दर्दनाक हादसा: चार पहिया वाहन की टक्कर से दो लोग घायल

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट- सागर तिवारी

ऊंचाहार/रायबरेली- नवाबगंज प्रतापगढ़ निवासी सीता देवी (32) पत्नी हरी लाल और शिव चंद (37) निवासी इटेली के केवाई सी कराने ऊंचाहार आते समय एक दर्दनाक हादसा हुआ। उनकी गाड़ी को एक चार पहिया वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने दोनों को सीएचसी ऊंचाहार पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है। सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर मनोज शुक्ल ने बताया कि दोनों की हालत स्थिर है और उनका इलाज जारी है।
कोतवाल अजय कुमार राय ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है और आरोपी वाहन चालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि घायलों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है।