Raibareli-डीएम ने कलेक्ट्रेट में विक्रय केन्द्र का किया उद्घाटन

 Raibareli-डीएम ने कलेक्ट्रेट में विक्रय केन्द्र का किया उद्घाटन

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824


डीएम ने महिला समूहों द्वारा निर्मित उत्पादों की खरीदारी की

रायबरेली-जिलाधिकारी  माला श्रीवास्तव ने आज जिला नगरीय विकास अभिकरण डूडा के दीनदयाल अन्त्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अन्तर्गत शहरी क्षेत्र में गठित महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा निर्मित शुद्ध उत्पादों जैसे हवन सामग्री, अगरबत्ती धूपबत्ती, खाद्य सामग्री-जात का पिसा हुआ आटा, बेसन, मक्का का आटा, पापड़, चिप्स, अचार, मूगौडी, नमकीन एवं पेठा व बड़ी आदि कलेक्ट्रेट स्थित विक्रय केन्द्र का फीटा काटकर व नारियल तोड़कर उद्घाटन किया। तत्पश्चात जिलाधिकारी ने विक्रय केन्द्र से महिला समूह की महिलाओं से निर्मित उत्पादों की खरीदारी भी की।
जिलाधिकारी ने कहा कि शहरी क्षेत्र में गठित महिला स्वयं सहायता समूहों की मांग पर उनको द्वारा निर्मित उत्पादों की मार्केटिंग हेतु एवं विक्रय केन्द्र द्वारा निर्मित शुद्ध उत्पादों का आमजन को बेचकर कर उनकी आमदनी को बढ़ाया जा सके।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी श्री अमित कुमार, परियोजना अधिकारी डूडा  विनोद कुमार सिंह शहर मिशन प्रबन्धक डूडा श्रीमती नेहा श्रीवास्तव,  सामुदायिक आयोजक डूडा कुलदीप सिंह, सामुदायिक आयोजक डूडा श्री अमित कुमार एवं समूह की महिलायें मौजूद रही।