रायबरेली - आवारा मवेशी से टकराया किसान नेता, हुआ घायल, किया गया इलाज

रायबरेली - आवारा मवेशी से टकराया किसान नेता, हुआ घायल, किया गया इलाज

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट:- ऋषि मिश्रा
मो०न०:-9935593647

बछरावां, रायबरेली- थाना क्षेत्र के अंतर्गत रविवार की दोपहर तकरीबन 1:00 बजे के आसपास चुरूवा पश्चिम गांव बाईपास पर ठकुराइन खेड़ा के पास बाइक के सामने अचानक आवारा मवेशी आने से किसान नेता उससे टकराकर घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार घायल किसान नेता आकाश मिश्रा पुत्र रामप्रकाश मिश्रा निवासी बबुरिहा खेड़ा बिशनपुर थाना बछरावां अपनी बाइक पर सवार होकर गुरबक्शगंज की तरफ से चुरुवा की तरफ जा रहे थे। जैसे ही वह चुरूवा पश्चिम गांव बाईपास पर पहुँचे, तभी ठकुराइन खेड़ा गांव के पास अचानक उनकी बाइक के सामने एक आवारा मवेशी आ गया। जिससे उनकी बाइक अनियंत्रित होकर उससे टकरा गई और वह सड़क मार्ग पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची एंबुलेंस के द्वारा घायल अवस्था में इलाज के लिए उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछरावां पहुंचाया गया। जहां गंभीर स्थिति में उनका इलाज किया गया है। फिलहाल चिकित्सकों के द्वारा उन्हें एतिहाद बरतने की सलाह दी गई है, और उनकी हालत सामान्य बताई जा रही है।