रायबरेली - कैंप लगाकर लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य किया गया

रायबरेली - कैंप लगाकर लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य किया गया

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट - अभय सिंह 

महाराजगंज/रायबरेली: कस्बे के वार्ड  संख्या 8 स्थित प्रकाश नगर में कैंप लगाकर लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य किया गया। यह कार्ड विशेष रूप से 70 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों के बनाए जा रहे हैं।
आपको बता दें कि, इस अवसर पर चेयरमैन प्रतिनिधि ने बताया कि, आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए कैंप का आयोजन लगातार किया जाता रहेगा। उन्होंने जानकारी दी कि, आगामी बृहस्पतिवार को टाउन एरिया के पैगंबर नगर में भी कैंप लगाया जाएगा, जहां उन लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे, जिन्हें अब तक सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना का लाभ नहीं मिल सका है कार्यक्रम के दौरान विजय धीमान, धर्मेंद्र, सभासद नुरुल, सभासद रमजान अली, संदीप वैश्य सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।