रायबरेली -तेज रफ्तार अनियंत्रित बाइक सवार ने सामने से आ रहे बाइक सवार को मारी जोरदार टक्कर, एक घायल

रायबरेली -तेज रफ्तार अनियंत्रित बाइक सवार ने सामने से आ रहे बाइक सवार को मारी जोरदार टक्कर, एक घायल

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट:- ऋषि मिश्रा
मो०न०:-9935593647

बछरावां, रायबरेली- थाना क्षेत्र के अंतर्गत बांदा बहराइच राजमार्ग पर कस्बे के निकट शारदा नहर के पास एक तेज रफ्तार अनियंत्रित बाइक सवार ने सामने से आ रहे एक बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें एक युवक घायल हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार घायल बाइक सवार युवक रंजीत पुत्र मंसाराम उम्र 22 वर्ष निवासी सिरसोई हलोर थाना महाराजगंज, जो गुलाब की खेती  कर व्यवसाय करता है। वह अपनी बाइक पर गुलाब के फूलों के बंडल लादकर उक्त मार्ग होते हुए बछरावां की तरफ आ रहा था। जैसे ही वह शारदा नहर के करीब पहुंचा, तभी बछरावां से शिवगढ़ की तरफ जा रहे एक तेज रफ्तार अनियंत्रित बाइक सवार ने उसे सामने से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि वह अपनी बाइक समेत सड़क मार्ग पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास मौजूद लोगों की सूचना पर पहुंची एंबुलेंस के द्वारा घायल अवस्था में इलाज के लिए उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछरावां पहुंचाया गया। जहां मौजूद चिकित्सक के द्वारा प्राथमिक उपचार करने के पश्चात उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। वही उसे टक्कर मारने वाला दूसरा बाइक सवार मौके से मय वाहन सहित फरार हो गया।