रायबरेली- अज्ञात वाहन ने राजमार्ग पर तीन गोवंशो को रौंदा,दो की मौत,एक गंभीर

रायबरेली- अज्ञात वाहन ने राजमार्ग पर तीन  गोवंशो को रौंदा,दो की मौत,एक गंभीर

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट- सागर तिवारी 

ऊंचाहार , रायबरेली - लखनऊ प्रयागराज राजमार्ग बाई पास पर  शुक्रवार की प्रातः तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने तीन गोवंशो को कुचल दिया । जिससे दो गोवंशों की मौके पर मौत हो गई ,जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया । मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि कृष्ण चंद जायसवाल और पट्टी रहस कैथवल प्रधान प्रतिनिधि अनुज उपाध्याय ने घायल गोवंश का इलाज कराया और मृत गोवंशों को दफन कराया ।
      यह हादसा शुक्रवार की सुबह क्षेत्र के ननकू का पुरवा के सामने राजमार्ग बाई पास पर हुआ है । बताया जाता है कि लखनऊ से प्रयागराज जा रहे एक तेज रफ्तार वाहन ने सड़क पर घूम रहे गोवंशो को तेजी के साथ टक्कर मारते हुए रौंद दिया , और कुचलते हुए भाग गया । इस हादसे में दो गोवंशों की मौके पर मौत हो गई तथा एक गोवंश गंभीर रूप से घायल हो गया । हादसे की सूचना मिलते ही नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि कृष्ण चंद जायसवाल और पट्टी रहस कैथवल गांव के प्रधान प्रतिनिधि अनुज उपाध्याय मौके पर पहुंचे और मामले की सूचना पशु चिकित्सक को सूचना दी । उसके बाद चिकित्सकों की टीम ने घायल गोवंश का इलाज किया।उसके बाद नगर पंचायत ऊंचाहार से जेसीबी मशीन मंगवाई गई और हादसे में मृत गोवंशों के शव का दफन किया गया।नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि ने बताया कि हादसे में घायल गोवंशों का अंतिम संस्कार किया गया है और घायल गोवंश का इलाज करवाया जा रहा है।