अखिलेश यादव की नई टीम का ऐलान, स्वामी का बढ़ा कद, शिवपाल को भी बड़ी जिम्मेदारी

अखिलेश यादव की नई टीम का ऐलान, स्वामी का बढ़ा कद, शिवपाल को भी बड़ी जिम्मेदारी

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-रोहित मिश्रा

मो-7618996633

2024 लोकसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां बढ़ने लगी हैं. इसी क्रम में रविवार को समाजवादी पार्टी ने राष्ट्रीय कारकारिणी का गठन कर लिया. कई दिनों से चल रहे मंथन और विचार विमर्श के बाद सपा ने अपनी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की घोषणा कर दी. सपा कार्यकारिणी में शिवपाल यादव, आजम खां और स्वामी प्रसाद मौर्या समेत कई अन्य नेता हैं जिन्हें अहम जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं.

शिवपाल यादव को समाजवादी पार्टी का राष्ट्रीय महासचिव बना दिया गया है. इसके अलावा अपने विवादित बयानों से सुर्खियां बटोर रहे स्वामी प्रसाद मौर्या का भी समाजवादी पार्टी में कद बढ़ा दिया गया है. एक तरफ चाचा शिवपाल को जहां राष्ट्रीय महासचिव बनाया गया है. वहीं, स्वामी प्रसाद मौर्या को भी राष्ट्रीय महासचिव का पदभार दिया गया है.

समाजवादी पार्टी का संगठन में ये बदलाव साल 2024 में होने वाले लोकसभा 2024 के चुनाव के लिहाज से भी बेहद अहम माना जा रहा है. आजम खान और रामगोपाल यादव को भी राष्ट्रीय महासचिव बना दिया गया हैं.वहीं लालजी वर्मा और इंद्रजीत सरोज का कद भी बढ़ा दिया गया है. दोनों नेताओं को भी पार्टी का राष्ट्रीय महासचिव बना दिया गया है