Raibareli-सड़क दुर्घटना में पत्रकार व छात्र की मौत

Raibareli-सड़क दुर्घटना में पत्रकार व छात्र की मौत

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सुधीर अग्निहोत्री

*पुलिस द्वारा की जा रही है हादसे की वजह की जांच*



लालगंज-रायबरेली-लालगंज कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं!क्षेत्र में आए दिन सड़क हादसों में इजाफा होता दिख रहा है,या यूं कहें कि धीरे-धीरे लालगंज क्षेत्र एक्सीडेंटल जोन बनता दिखाई दे रहा है!एक ऐसा ही मामला प्रकाश में आया है जहां सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है!रायबरेली रोड पर रेल कोच फैक्ट्री के पहले बैंक आफ बड़ौदा के पास सड़क हादसे में पत्रकार और हाई स्कूल के छात्र की मौत हो गयी!हादसे की वजह का पता नहीं चल पा रहा है!हादसे को लेकर दो तरह की चर्चाएं हैं! पहली चर्चा के मुताबिक दो बाइकों की आपस में जोरदार भिड़ंत हुई है!वहीं दूसरी चर्चा के मुताबिक रोडवेज बस ने टक्कर मारी है!पुलिस का कहना है कि हादसे की वजह की जांच की जा रही है!जानकारी के मुताबिक कोतवाली क्षेत्र के ऐहार गांव निवासी राम मोहन त्रिपाठी (45) पुत्र राम भरोसे तिवारी पत्रकार हैं!किसी काम से लालगंज तहसील आये थे!यहां से वह वापस घर जा जा रहे थे,तभी रेल कोच फैक्टी के पहले शेखवापुर स्थित बैंक आफ बड़ौदा के पास हादसे के शिकार हो गये!इसी प्रकार कोतवाली क्षेत्र के ठकुराइन खेड़ा निवासी प्रदीप (15) पुत्र अमरनाथ हाई स्कूल का छात्र है! बैसवारा इण्टर कालेज में परीक्षा दे रहा था!छात्र प्रदीप बैंक किसी काम से आया था!काम निपटाने के बाद घर जा रहा था,तभी बैंक आफ बड़ौदा के पास हादसे का शिकार हो गया!हादसे के बाद दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी और दोनो बाइकों के परखच्चे उड़़ गये!हादसे के बाद मौके पर मजमा लग गया!सूचना पर पहुंची एम्बुलेन्स द्वारा दोनों को सीएचसी ले जाया गया,जहां डाक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया! हादसे की वजह का पता नहीं चल पा रहा है!वहीं अपराध निरीक्षक पंकज त्यागी ने बताया कि हादसे की वजह की जांच की जा रही है!