रायबरेली-नालियों में गंदगी का अंबार, जिम्मेदार जानकर भी बन रहे अनजान

रायबरेली-नालियों में गंदगी का अंबार, जिम्मेदार जानकर भी बन रहे अनजान

-:विज्ञापन:-



रिपोर्ट:- ऋषि मिश्रा
मो०न०:-9935593647


बछरावां-रायबरेली-विकासक्षेत्र की बिशुनपुर ग्रामसभा अंतर्गत संजय नगर मोहल्ले में जीजीआईसी (राजकीय बालिका इंटर कॉलेज) के बगल वाली गली की नाली में गंदगी जमा होने से मोहल्ले वासियो को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लंबे समय से नाली की सफाई न होने के कारण पानी का बहाव पूरी तरह बाधित हो गया है। नाली में जमा कचरा और गंदा पानी सड़क पर फैल रहा है, जिससे दुर्गंध के साथ-साथ मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस रास्ते से स्कूली छात्राओं, महिलाओं और बुजुर्गों का प्रतिदिन आवागमन होता है, लेकिन गंदगी के कारण निकलना दूभर हो गया है। ग्रामीणों ने कई बार संबंधित विभाग और ग्राम पंचायत के अधिकारियों व ग्राम प्रधान को इस समस्या से अवगत कराया, बावजूद इसके अब तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गई। क्षेत्रवासियों ने प्रशासन से जल्द से जल्द नाली की सफाई कराने तथा नियमित सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की है, ताकि संभावित बीमारियों से बचाव हो सके।