रायबरेली-वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम का किया गया आयोजन

रायबरेली-वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम का किया गया आयोजन

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

रायबरेली-डलमऊ क्षेत्र के बहेरिया गांव में वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।  कार्यक्रम नाबार्ड व क्रिसिल फाउंडेशन की ओर से   आयोजित किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एलडीएम रुपेश दुबे व डीडीएम नाबार्ड रविशंकर रहे । वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम में गांव की महिलाओं व ग्रामीणों ने हिस्सा लिया । 
आज क्षेत्र के बहेरिया गांव में आयोजित वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान पुष्पा सिंह ने की और अतिथियों को पुष्प गुच्छ भेंट कर  स्वागत  किया  । उपस्थित  ग्रामीणों को जागरुक करते हुए  एलडीएम श्री दुबे ने  बचत बैंक खाता प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा बीमा योजना व जीवन ज्योति बीमा योजना नॉमिनी अटल पेंशन योजना प्रधानमंत्री जनधन योजना सुकन्या समृद्धि योजना सहित अन्य सरकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी ।  उन्होंने कहा आप सब अपने जीवन में बदलाव के लिए सबसे पहले अपना बचत बैंक खाता खुलवाना सुनिश्चित करें और अपनी आय से नियमित छोटी-छोटी बचत करके  से आप सब अपने को सशक्त बना सकते हैं । डीडीएम ने  प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा बीमा योजना के तहत प्रत्येक व्यक्ति  का दो लाख का बीमा बचत बैंक खाते से ही बैंकों द्वारा किया जाता है ।  खाता धारक की किसी भी आकस्मिक दुर्घटना में मृत्यु होने पर परिजनों को लाभ मिलता है । इसके अलावा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के अंतर्गत आश्रित परिवार को साधारण मृत्यु पर भी दो लाख का बीमा प्रीमियम बैंक द्वारा अदा किया जाता है ।  उन्होंने फसल बीमा योजना , किसान बीमा व सरकारी अन्य योजनाओं की जानकारी भी दी । क्रिसिल फाउंडेशन से सीबीओ वीरभान सिंह ने कहा कोई भी बैंक कभी भी एटीएम कार्ड का पिन कोड नहीं पूछता है । ऐसी फेक व फ्रॉड काल को अपने एटीएम नंबर या पिन कोड की जानकारी कभी ना दें ऐसे फ्रॉड करने वाले लोग संबंधित व्यक्ति से तरह-तरह की बातें बता कर एटीएम का कोड जानकर मेहनत की कमाई पार कर देते हैं । इस मौके फील्ड कोआर्डिनेटर हरीश सिंह भदौरिया सेंटर मैनेजर अविनाश द्विवेदी  विनीता नीतू प्रीति अमित शुक्ला सरजू शुक्ला रेशमा बानो कोमल धर्मेंद्र सिंह  शिवकली रामादेवी ज्योति अनारकली स्वाती शांति सुंदारा प्रतिरूपा रुबी आदि मौजूद रहे ।