रायबरेली-सुप्रसिद्ध तत्थक नृत्यांगना गौरी दिवाकर ने चिन्मय विद्यालय में दी अनोखी प्रस्तुति,,,,

रायबरेली-सुप्रसिद्ध तत्थक नृत्यांगना गौरी दिवाकर ने चिन्मय  विद्यालय में दी अनोखी प्रस्तुति,,,,
रायबरेली-सुप्रसिद्ध तत्थक नृत्यांगना गौरी दिवाकर ने चिन्मय  विद्यालय में दी अनोखी प्रस्तुति,,,,

-:विज्ञापन:-


रिपोर्ट-सागर तिवारी 


ऊंचाहार-रायबरेली- एनटीपीसी परिसर में स्थित चिन्मय विद्यालय दिनोंदिन बेमिसाल शैक्षिक गतिविधियों के कारण चर्चा का केंद्र बना हुआ है।स्पिक मैके (सोसाइटी फ़ॉर द प्रमोशन ऑफ़ इंडियन  क्लासिकल म्यूज़िक ऐण्ड कल्चर अमांग्स्ट यूथ) की मशहूर कत्थक नृत्यांगना श्रीमती गौरी दिवाकर ने एनटीपीसी प्रेक्षागृह में लगभग 450 छात्रों के समक्ष कत्थक नृत्य की शैक्षिक प्रस्तुति दी। स्पिक मैके भारतीय संस्कृति में शास्त्रीय नृत्य कला, अभिनय और संगीत की धरोहर को आगे बढ़ाते हुए अनेक विद्यालय के छात्रों को इन कलाओं से जोड़ रहा


 है। बिरजू महाराज की शिष्या श्रीमती गौरी दिवाकर ने विलंबित लय,  मध्य लय और द्रुत लय की प्रस्तुति से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया । उन्होंने कत्थक नृत्य की विभिन्न मुद्राओं द्वारा मयूर-नृत्य, कृष्ण, शिव, घूंघट, जटा,  झरना आदि को मूर्त रूप प्रदान किया, जिन्हें छात्रों ने आसानी से पहचाना एवं नृत्यांगना द्वारा पूछे जाने पर सही उत्तर भी दिया । नृत्यांगना ने कत्थक में गणित, हिंदी, कला और जनसंचार के आंतरिक संबंधों को भी दिखाया। तबले और कत्थक की जुगलबंदी ने दर्शकों को आवक कर दिया। इस कार्यक्रम में तबले पर श्री निशित गंगानी, पखावज पर श्री आशीष गंगानी एवं हारमोनियम पर गायक विजय परिहार ने संगत दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक श्री ओंकार राणा  के दीप प्रज्वलन एवं स्वामी चिन्मय नंद की तस्वीर पर माल्यार्पण के साथ हुआ । विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री मनीष कुमार स्वामी ने मुख्य अतिथि एवं समस्त दर्शकों का स्वागत किया। पूर्वाह्न 11:30 से लेकर अपराह्न 1:30 तक चलने वाले कार्यक्रम का समापन उपप्रधानाचार्य श्री नरेंद्र सिंह के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ 
कार्यक्रम के दूसरे चरण में उपरोक्त प्रस्तुति की पुनरावृत्ति शाम को 6:30 बजे अभिभावकों, समस्त अध्यापकों एवं उनके पारिवारजनों के समक्ष हुई। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि परियोजना प्रमुख, एन टी पी सी ऊँचाहार श्री मनदीप छाबड़ा, प्रियदर्शिनी क्लब की अध्यक्षा श्रीमती तरुना छाबड़ा,  जी एम एच आर - डॉ ए के डैन्ग  ने स्वामी चिन्मयनंद को पुष्प पंखुड़ियां अर्पित की । प्रधानाचार्य श्री मनीष कुमार स्वामी ने मुख्य अतिथि सहित समस्त आगंतुकों का स्वागत किया । कत्थक नृत्यांगना  श्रीमती गौरी दिवाकर ने अपनी प्रस्तुति से सभी को हैरत में डाल  दिया ।मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कार्यक्रम की भूरि- भूरि प्रशंसा की । उन्होंने श्रीमती गौरी दिवाकर की प्रस्तुति से सभागार में छाई नि:शब्दता की भी चर्चा की । विद्यालय का स्पिक मैके से जुड़ना उपयोगी एवं दूरगामी परिणाम देने वाला बताया । परियोजना प्रमुख ने कलाकारों को अंगवस्त्र देकर आभार प्रकट किया । रात 8:20 तक चलने वाले कार्यक्रम का समापन गतिविधि प्रभारी श्री अशोक कुमार ठाकुर के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।