लखनऊ के लोगों पर रोज 20 लाख का जुर्माना, फिर भी नहीं हो रहा सुधार

लखनऊ के लोगों पर रोज 20 लाख का जुर्माना, फिर भी नहीं हो रहा सुधार

-:विज्ञापन:-

जाना करीब 400 चालान और 20 लाख रुपये तक जुर्माना चुका कर भी बेपरवाह वाहन चालक शहर को जाम के जाल में धकेल रहे हैं। बाजार, अस्पताल और छोटे-बड़े मॉल, कॉम्पलेक्स के बाहर अवैध पार्किंग के चलते आसपास के इलाके में भीषण जाम लग रहा है।

ये हालात तब है, जबकि ट्रैफिक पुलिस ने बीते दिनों विशेष अभियान चलाकर रसूखदारों, नेताओं, अफसरों की सड़क पर खड़ी गाड़ियां खींचकर भारी भरकम जुर्माना भी वसूला। इसके बावजूद लोगों में ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूकता नहीं आ रही है। हालांकि अफसरों की दलील है कि अब नियमों से खिलवाड़ करने वालों पर और सख्ती की जाएगी।

चार साल से चालान की सख्ती भी नाकाम

लखनऊ की सड़कों पर अवैध पार्किंग के चलते बाइक, कार सवार से लेकर एंबुलेंस में मरीज तक जाम में फंसकर बेहाल हो रहे है। रोज की इस समस्या से निपटने के लिए बीते चार साल से आईटीएमएस कैमरे-मोबाइल से फोटो खींचकर अवैध पार्किंग में 500 रुपये का चालान काटकर समाधान की कोशिश हो रही है।

बाजार-मॉल, चौराहे पर पार्किंग से जाम

लखनऊ में बाजार-मॉल और चौराहों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है। वर्तमान में 150 के करीब बड़े बाजार,15 से ज्यादा बड़े और 50 से ज्यादा छोटे मॉल है। यहीं नहीं, 155 से ज्यादा छोटे-बड़े चौराहे भी है। इन जगहों पर मल्टीलेवल पार्किंग नहीं है। लिहाजा खरीदारी करने वाले वाहन सवार सड़क पर वाहन पार्क पार्किंग कर देते है। इससे लखनऊ के हर इलाके में बाजार-मॉल और चौराहे जाम के चपेट में है। इससे आम लोगों को निजात दिलाने

दिलाने के लिए ट्रैफिक के पास जुर्माना वसूलने के अलावा कोई प्लान नहीं है।

डालीबाग में ट्रकों के पार्किंग से जाम

डालीबाग में ट्रकों की पार्किंग हर समय रहती हैं। यह ट्रकें वाणिज्य कर विभाग की ओर से पकड़ी जाती हैं। जिसकी पार्किंग सड़क पर कर दी जाती हैं। बीते दिनों मंडलायुक्त के हस्ताक्षेप के बाद ट्रकों की पार्किंग सड़क पर बंद हो गई थी। अब दोबारा से डालीबाग की सड़कों पर ट्रकों की पार्किंग शुरू हो गई। इससे जाम की स्थिति के साथ ही सड़क हादसे का भी डर बना रहता है।

हृदेश कुमार, डीसीपी ट्रैफिक लखनऊ

सड़क पर ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों पर लगातार कैमरे से नजर रखी जा रही है। इनमें सबसे ज्यादा जाम की वजह बने सड़क पर नो पार्किंग में खड़े वाहनों पर कार्रवाई कर रहे हैं। ट्रैफिक कर्मियों को मोबाइल फोन से फोटो खींचकर चालान करने के निर्देश दिए गए हैं।