रायबरेली - चाय की दुकान बनी जंग का मैदान, दबंगों ने युवक को पीट कर किया लहूलुहान

रायबरेली - चाय की दुकान बनी जंग का मैदान, दबंगों ने युवक को पीट कर किया लहूलुहान

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट:- ऋषि मिश्रा
मो०न०:-9935593647

बछरावां, रायबरेली- कस्बे से सटे कमनी तालाब मोहल्ले में चाय की दुकान पर चाय पीने गए एक युवक से वहां पर खड़े कुछ दबंगों ने विवाद शुरू कर दिया। जिसमे देखते ही देखते उक्त दबंगों ने उस दुकान को जंग का अखाड़ा बना दिया और उक्त युवक को  पीट पीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। पीड़ित ने थाने  पर घटना की तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। विदित हो कि कस्बे के कमनी तालाब मोहल्ले का रहने वाला प्रेमचंद उम्र 23 वर्ष पुत्र रामस्वरूप घर के पास चाय पीने के लिए दुकान पर गया था। वहां पर पहले से खड़े दबंगों ने उससे विवाद शुरू कर दिया। पीड़ित का आरोप है उक्त दबंगों ने उसको पीट दिया, जिससे उसको गंभीर चोटें आ गईं। पीड़ित ने घटना की जानकारी तहरीर के माध्यम से स्थानीय थाने में लिखित रूप से दर्ज कराई है। इस बाबत थानाध्यक्ष राजीव सिंह ने बताया कि मामले की तहरीर मिली है, तहरीर के आधार पर जांच पड़ताल की जा रही है। वहीं घायल अवस्था में पुलिस के द्वारा युवक का इलाज व मेडिकल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछरावां में कराया गया है।