रायबरेली - मासूम बालिका की मौत के मामले में विद्यालय की प्रबंधक, चालक एवं सहायिका के ऊपर मुकदमा पंजीकृत

रायबरेली - मासूम बालिका की मौत के मामले में विद्यालय की प्रबंधक, चालक एवं सहायिका के ऊपर मुकदमा पंजीकृत

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट:- ऋषि मिश्रा
मो०न०:-9935593647

बछरावां, रायबरेली- बीते 26 दिसंबर 2025 को एक प्लेग्रुप स्कूल से वापस अपने घर आते समय वंदे भारत ट्रेन की चपेट में आने से 4 वर्षीय मासूम बालिका वाणी पुत्री नीरज की हुई मौत के मामले में मृतका मासूम बालिका वाणी की मां पूनम पुत्री भुल्लन कुमार निवासी आजाद नगर, राजामऊ रोड बछरावां की तहरीर पर उक्त विद्यालय की प्रबंधक रोमा सिंह, वैन चालक अमन सोनी एवं सहायिका गुड्डी के विरुद्ध बीएनएस की धारा 281 (सार्वजनिक मार्ग पर लापरवाही से वाहन चलाने) एवं 106(1) (गैर इरादतन हत्या) के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। मृतका मासूम बालिका की मां पूनम ने स्थानीय थाने में प्रार्थना पत्र देते हुए बताया था, कि उनकी 4 वर्ष की पुत्री वाणी जो कि कस्बे के निकट पटेल नगर में स्थित उड़ान नामक स्कूल में प्लेग्रुप में पिछले 9 माह से पढ़ रही थी, पुत्री को स्कूल की तरफ से मारुति वैन घर से ले जाने के साथ छोड़ने आती थी, पूर्ण जिम्मेदारी स्कूल प्रबंधक रोमा सिंह की थी। जिसका शुल्क प्रार्थिनी शिक्षण शुल्क के अलावा देती थी। दिनांक 26 दिसंबर 2025 को स्कूल से घर वापस आते समय स्कूल से आने वाली वैन के चालक अमन सोनी तथा सहायिका गुड्डी द्वारा अपनी रोज की जिम्मेदारी वाणी को घर तक न छोड़ते हुए उसे रेलवे क्रॉसिंग के पास उतार दिया गया और ड्राइवर वाहन लेकर चला गया। सहायिका गुड्डी फाटक बंद होने के बावजूद वाणी को रेलवे पटरी के ऊपर से लेकर आ रही थी, जिस लापरवाही के कारण पीछे से आ रही बंदे भारत ट्रेन की चपेट में आने से मेरी पुत्री वाणी की मृत्यु हो गई। साथ ही साथ उन्होंने प्रार्थना पत्र में यह भी बताया कि विद्यालय उड़ान की प्रबंधक रोमा सिंह व चालक अमन सोनी एवं सहायिका गुड्डी द्वारा जानबूझकर लापरवाही पूर्ण कार्य किया गया है। जिसके कारण मेरी पुत्री की मृत्यु हो गई है। इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए थाना प्रभारी बछरावां राजीव सिंह ने बताया की मृतका मासूम बालिका वाणी की मां पूनम की तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है। आगे की कार्यवाही प्रचलित है।