रायबरेली-पट्टी रसह कैथवल में मिट्टी लदे डंफरों ने गाँव के तीन बिजली के खम्भे को तोड़ा, ग्रामीणों रोष,,,,

रायबरेली-पट्टी रसह कैथवल में मिट्टी लदे डंफरों ने गाँव के तीन बिजली के खम्भे को तोड़ा, ग्रामीणों रोष,,,,

-:विज्ञापन:-



 रिपोर्ट-सागर तिवारी



ऊंचाहार-रायबरेली-मिट्टी लदे डंफरों ने गाँव के तीन बिजली के खम्भे तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया। सैकड़ों ग्रामीण बिजली के संकट से जूझ रहे हैं। नाराज लोगों ने घटने कारित करने वाले डंफर को गाँव खड़ी करवा दिया और क्षति पूर्ति की मांग कर रहे हैं। 
       मामला क्षेत्र के पट्टी रहस कैथवल के गाँव अम्बेडकर नगर का है। शुक्रवार की दोपहर करीब एक बजे गंगा एक्सप्रेसवे के लिए मिट्टी ढुलाई का कार्य कर रहे मिट्टी लदे तेज रफ्तार अनियंत्रित डंफर ने इस गाँव के तीन बिजली के खम्भो को तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया। इससे एक दर्जन से अधिक घरों की बिजली आपूर्ति प्रभावित हो गई। नाराज ग्रामीणों ने शामिल डंफरों को रोक लिया और बिजली के खम्भे की क्षतिपूर्ति की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि मिट्टी लदे डम्फर आएदिन नुकसान करते रहते हैं। उनकी मांग है कि डंफरों  के आने जाने का रास्ता बदल दिया जाए वह दूसरे रास्ते से मिट्टी ढुलाई का कार्य करें।
बिजली विभाग के एसडीओ इंदु शेखर का कहना है कि मौके पर जेई को भेजकर आवश्यक कार्रवाई कराई जा रही है।