रायबरेली-बिजली विभाग ने ऊंचाहार में बड़े पैमाने पर बकायादारों के खिलाफ की बड़ी कार्रवाई,,,,,

रायबरेली-बिजली विभाग ने ऊंचाहार में बड़े पैमाने पर बकायादारों के खिलाफ की बड़ी कार्रवाई,,,,,

-:विज्ञापन:-



रिपोर्ट-सागर तिवारी


ऊंचाहार- रायबरेली- बिजली विभाग ने बड़े पैमाने पर बकायादारों के खिलाफ कार्रवाई की है। शनिवार को जेई तेज नारायण वर्मा के नेतृत्व में टीम ने 123 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे। इस दौरान 8 लाख रुपये की राजस्व वसूली भी की गई।
जेई वर्मा ने बताया कि यह अभियान लंबे समय से बिजली बिल नहीं चुकाने वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ चलाया गया। टीम ने पहले बकायादारों को चिन्हित किया और उन्हें बिल जमा करने की सलाह दी। बिल जमा न करने वालों के कनेक्शन काटे गए।
अभियान के दौरान टीम ने लक्ष्मीगंज, कंदरावाँ, भीलमपुर और अरखा फीडर क्षेत्र में सघन चेकिंग की। टीजी-2 विवेक कुमार, दिनेश कुमार और जितेंद्र कुमार ने अपने-अपने क्षेत्रों में कार्रवाई की। इस दौरान लाइनमैन भी मौजूद रहे।
विभाग का यह अभियान बिजली बिलों की वसूली और उपभोक्ताओं को समय पर बिल जमा करने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से चलाया गया। विभाग ने चेतावनी दी है कि बिल न चुकाने वाले अन्य उपभोक्ताओं के खिलाफ भी इसी तरह की कार्रवाई की जाएगी।