रायबरेली-NTPC परिसर में दशहरे मेले में जुंआ खिलाने का विडिओ वायरल,ग्राम प्रधान नें दी कोतवाली में तहरीर,,,,

रायबरेली-NTPC परिसर में दशहरे मेले में जुंआ खिलाने का विडिओ वायरल,ग्राम प्रधान नें दी कोतवाली में तहरीर,,,,

-:विज्ञापन:-


रिपोर्ट-सागर तिवारी 




ऊंचाहार-रायबरेली-एनटीपीसी परियोजना के आवासीय परिसर में अभी हाल ही में सम्पन्न हुए दशहरे मेले में मेला कमेटी पर युवाओं को जुंआ खेलवाने का आरोप लगाते हुए ग्राम प्रधान ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।
ऊंचाहार देहात ग्राम पंचायत के प्रधान व संघ के अध्यक्ष धनराज यादव का कहना है कि एनटीपीसी आवासीय परिसर में आयोजित दशहरे मेले में मेला कमेटी द्वारा युवाओं को जुंआ खेलवाया गया है ,जिसका वीडियो उन्हें प्राप्त है, आरोप है कि मेला कमेटी द्वारा युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने की कोशिश की गई है,इसलिए ये अत्यंत निंदनीय है,सोमवार को उन्होंने साथी प्रधानों के साथ कोतवाली पहुंचकर मेला कमेटी के विरुद्ध तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।इस मौके पर ग्राम प्रधान आनंद पांडेय, प्रधान प्रतिनिधि सुभाष मौर्य,प्रधान नागराज मौजूद रहे।
कोतवाल आदर्श कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच कराकर उचित कार्यवाही की जायेगी।
परियोजना के एजीएम एच आर अनिल कुमार डेंग ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है, जांच कर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।