रायबरेली- नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगाने वाला आरोपी गिरफ्तार

रायबरेली- नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगाने वाला आरोपी गिरफ्तार

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट- सागर तिवारी 


- ऊंचाहार पुलिस की कार्रवाई, पॉक्सो एक्ट में जेल भेजा

 ऊंचाहार- रायबरेली पुलिस द्वारा अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत ऊंचाहार पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस टीम ने नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के मामले में वांछित एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।जानकारी के अनुसार, मंगलवार  को थाना ऊंचाहार पुलिस टीम क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि नाबालिग को भगाने का आरोपी क्षेत्र में मौजूद है।
सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने घेराबंदी कर अभियुक्त मनीष पुत्र मथुरा को धर दबोचा। आरोपी मनीष थाना क्षेत्र के ग्राम नरेंद्र नगर मजरे इटौरा बुजुर्ग का निवासी है। पुलिस के मुताबिक, आरोपी मनीष के खिलाफ स्थानीय थाने में मुकदमा अपराध संख्या 475/2025 दर्ज है। उस पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 137(2)/87 के साथ-साथ पॉक्सो एक्ट (POCSO Act) की धारा 7/8 के तहत गंभीर आरोप लगाए गए हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपी काफी समय से फरार चल रहा था।
इस गिरफ्तारी को अंजाम देने वाली पुलिस टीम में SI अभिजीत मिश्रा और आरक्षी  गुरमीत शामिल रहे। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आवश्यक विधिक कार्रवाई पूरी की और उसे न्यायालय के समक्ष पेश किया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया l