Raibareli-राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर बच्चों को दिलाए शपथ

Raibareli-राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर बच्चों को दिलाए शपथ

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सत्यम बाजपेई

जगतपुर -रायबरेली-राष्ट्रीय मतदाता दिवस जिले के विभिन्न विद्यालयों और संस्थानों में मतदाता जागरूकता के लिए शपथ ग्रहण कराई गई। शिक्षकों, शिक्षिकाओं और छात्र-छात्राओं ने मतदान करने और मतदाताओं को जागरूक करने का संकल्प लिया।

शिक्षकों और छात्र-छात्राओं को मतदाता जागरूकता की शपथ ग्रहण कराई। पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य दीपक कुमार  ने कहा कि मतदान करना देश के प्रत्येक मतदाता का संवैधानिक अधिकार है। मतदान से लोकतंत्र मजबूत होता है। शपथ ग्रहण समारोह में छात्र छात्रा व अभिभावक गण  मौजूद रहे।