रायबरेली- विधायक डाॅ मनोज कुमार पांडेय ने गौरीशंकर मन्दिर में की पूजा अर्चना वा 11 सौ कन्याओं को कराया भोजन

रायबरेली- विधायक डाॅ मनोज कुमार पांडेय ने गौरीशंकर मन्दिर में की पूजा अर्चना वा 11 सौ कन्याओं को कराया भोजन

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार- रायबरेली-हमीदपुर बड़ागांव स्थित गौरीशंकर मंदिर में महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर सुबह तीन बजे से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। सुबह होते होते भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस व प्रशासन को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।
      जिले की सीमा पर स्थित सुप्रसिद्ध गौरी शंकर मंदिर पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर प्रशासन द्वारा पूर्व में ही कड़े प्रबंध किए गए थे। हर व्यक्ति भोले की एक झलक पाने को एक दूजे से धक्का-मुक्की करते नजर आए। दोपहर के वक्त पूर्व कैबिनेट मंत्री व ऊंचाहार विधायक डॉ मनोज कुमार पांडेय पत्नी नीलम पांडेय के साथ मंदिर पहुंचे। जहां मंदिर के पुजारी कैलाश नाथ पांडेय के वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ जलाभिषेक कर विधिविधान से पूजा अर्चन की। इसके बाद 11 सौ कन्याओं को अपने हाथों भोजन परोस दृव्य दान कर कराकर  का आयोजन किया किया। इसके इतर  सुबह से ही चल रहे भंडारे में करीब एक लाख लोगों ने प्रसाद गृहण किया।  इसके बाद बूढ़े, बच्चे, किशोरियां, युवतियों समेत महिलाओं व युवाओं ने मेले का लुफ्त उठाया।