रायबरेली - अज्ञात वाहन की चपेट में आने से स्कूटी सवार दंपति घायल, एक रेफर

रायबरेली - अज्ञात वाहन की चपेट में आने से स्कूटी सवार दंपति घायल, एक रेफर

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट:ऋषि मिश्रा
मो० न०:9935593647

बछरावा, रायबरेली- थाना क्षेत्र के अंतर्गत चुरूवा पश्चिम गांव बाईपास पर शेखपुर समोधा के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से स्कूटी सवार दम्पति घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार घायल स्कूटी सवार दंपत्ति पंकज सिंह पुत्र तेज बहादुर उम्र 28 वर्ष अपनी पत्नी मनीषा उम्र 24 वर्ष निवासीगण पनवारीपुर जनपद अमेठी जो कि कानपुर से लखनऊ की ओर जा रहे थे। परंतु रास्ता भटकने की वजह से वह जनपद रायबरेली आ पहुंचे और उक्त बाईपास होते हुए वापस लखनऊ जा रहे थे। तभी उक्त बाईपास पर शेखपुर समोधा के पास पीछे से आ रहे किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से वह दोनों सड़क मार्ग पर गिरकर घायल हो गए। जिन्हें सूचना पर पहुंची एंबुलेंस के द्वारा इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछरावां पहुंचाया गया। जहां मौजूद चिकित्सक के द्वारा उनका प्राथमिक उपचार करने के पश्चात मनीषा की हालत को गंभीर देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।