रायबरेली-दिव्यांग बुजुर्ग ने लगाई चकरोड निर्माण की गुहार, खेतों तक पहुँचने में हो रही भारी परेशानी

रायबरेली-दिव्यांग बुजुर्ग ने लगाई चकरोड निर्माण की गुहार, खेतों तक पहुँचने में हो रही भारी परेशानी
रायबरेली-दिव्यांग बुजुर्ग ने लगाई चकरोड निर्माण की गुहार, खेतों तक पहुँचने में हो रही भारी परेशानी

-:विज्ञापन:-




रिपोर्ट-सागर तिवारी


​ऊंचाहार (रायबरेली): तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पट्टी रहस कैथवल निवासी एक दिव्यांग बुजुर्ग ने जिलाधिकारी को पत्र भेजकर चकरोड की पैमाइश और निर्माण कार्य पूरा कराने की मांग की है। पीड़ित का आरोप है कि चकरोड अधूरा होने के कारण उन्हें अपने ही खेतों तक पहुँचने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
​ग्राम निवासी राम प्रकाश ने बताया कि वह और उनकी पत्नी दोनों चलने-फिरने में असमर्थ हैं। राजस्व अभिलेखों में गाटा संख्या 1142 (रकबा 0.0420 हे.) पर चकरोड दर्ज है, लेकिन यह उनके खेत से काफी पहले ही अधूरा छोड़ दिया गया है। रास्ता न होने के कारण उन्हें ट्रैक्टर या कृषि उपकरण ले जाने के लिए दूसरों के खेतों से होकर गुजरना पड़ता है। इससे आए दिन अन्य ग्रामीणों के साथ विवाद की स्थिति बनी रहती है और फसलें भी खराब होती हैं।
​पीड़ित ने जनहित और अपनी शारीरिक अक्षमता का हवाला देते हुए प्रशासन से मांग की है कि उक्त चकरोड की शिनाख्त कराकर उसे जल्द से जल्द बनवाया जाए, ताकि विवादों का निपटारा हो सके।