रायबरेली- श्याम सुंदर इंटर कॉलेज में मनाया गया कैंसर जागरूकता गोष्ठी

रायबरेली- श्याम सुंदर इंटर कॉलेज में मनाया गया कैंसर जागरूकता गोष्ठी

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट- सागर तिवारी

शंकुश कैंसर हॉस्पिटल रायबरेली के नेतृत्व में हुआ आयोजन

ऊंचाहार,रायबरेली- ब्लॉक रोंहनिया के छतौना मरियानी में स्थित श्याम सुंदर विद्यापीठ इंटर कॉलेज छतौना मरियानी में अंकुश कैंसर हॉस्पिटल रायबरेली द्वारा आयोजित स्वास्थ्य वार्ता, कैंसर जागरूकता का आयोजन किया गया। जिसमें हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट के छात्र-छात्राओं के साथ मुंह एवं गले के कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉक्टर समीक्षा मिश्रा ने वार्तालाप करके बच्चों को जागरूक किया। जिसमें मुख्य विषय कैंसर जागरूकता एवं रोकथाम पर वार्ता हुई। डाक्टर मिश्रा ने बताया कि आजकल सबसे ज्यादा बढ़ती हुई बीमारी कैंसर है जो लोगों के जागरूक न होने के कारण दिन प्रतिदिन बढ़ती चली जा रही है। विद्यालय के बच्चे देश का भविष्य होते हैं, यह स्वयं जागरूक होने के साथ-साथ समाज को भी जागरूक करने का कार्य करते हैं। उन्होंने बताया कि स्वस्थय जीवनशैली से 50 फीसदी मामलों को रोका जा सकता है।  उपरोक्त स्वास्थ्य वार्ता कैंसर जागरूकता कार्यक्रम शंकुश हॉस्पिटल रायबरेली के नेतृत्व में आयोजित किया गया। जिसमें कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य गिरधारी लाल भार्गव, उपप्रधानाचार्य दिनेश प्रताप मिश्रा, सतीश श्रीवास्तव, आलोक कुमार यादव, उमेश कुमार तिवारी,अशोक कुमार, किरन पाल सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। कार्यक्रम के उपरांत विद्यालय के उपप्रबंधक धनंजय सिंह ने शंकुश हॉस्पिटल का आभार ज्ञापन किया।