रायबरेली-शिक्षक समाधान दिवस पर समस्याओं का अंबार

रायबरेली-शिक्षक समाधान दिवस पर समस्याओं का अंबार
रायबरेली-शिक्षक समाधान दिवस पर समस्याओं का अंबार

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824


सैकड़ों शिक्षकों ने लिखित रूप से अपनी समस्याओं एवम शिकायतों से अवगत कराया
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ द्वारा लगातार किया जा रहा है कार्यालयीय भ्रष्टाचार का विरोध
शिक्षकों के शोषण की सैकड़ों शिकायतें देख अधिकारी दंग

बछरावां मंगलवार को खंड शिक्षाधिकारी कार्यालय बछरावां पर शिक्षक समस्या समाधान दिवस का आयोजन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल सिंह की अध्यक्षता में किया गया। इस समाधान दिवस पर शिक्षकों, शिक्षामित्रों, अनुदेशकों तथा अन्य कार्मिकों की विभिन्न लगभग 200 समस्याओं को उनके द्वारा सुना गया तथा 15 दिन में उनके त्वरित समाधान का आश्वासन दिया गया। इसके अतिरिक्त विद्यालयों की मूलभूत सुविधाओं से संबंधित समस्याओं के उचित समाधान हेतु संबंधित पटल पर पहुंचाने हेतु पत्र निर्गत करने का निर्देश संबंधित को दिया गया। इस समाधान दिवस पर शिक्षकों की समस्याओं का तुरंत निस्तारण करने से शिक्षकों में प्रसन्नता एवम नए बेसिक शिक्षा अधिकारी से न्याय की उम्मीद दिखी।सैकड़ों शिक्षक देर शाम तक बीआरसी सभागार में डटे रहे।शिक्षक समस्या समाधान दिवस को आगे भी इस तरह लगाए जाने की माँग वरिष्ठ शिक्षक नेता एवम राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के अध्यक्ष आशुतोष शुक्ल द्वारा की गयी।श्री शुक्ल ने कहा कि इससे शिक्षकों में प्रसन्नता के साथ शिक्षण कार्य में उत्साह की वृद्धि होगी क्योकि खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में ब्याप्त भ्रष्टाचार जैसे गुम की गयी सेवापुस्तिकाओं की जांच,चयन वेतनमान से वंचित शिक्षकों की समस्याओ का निवारण ,आन लाइन/ऑफ लाइन सेवा पुस्तिकाओं में कई वर्षों से वेतन वृद्धि की प्रविष्टियों के अंकन न होने,अवशेष वेतन देयक,अनुपस्थित शिक्षकों के स्पष्टीकरण की पत्रावली जिला कार्यालय न भेजने व वेतन विसंगति से प्रभावित शिक्षिकों की सैकड़ों शिकायतों का निस्तारण नहीं हुआ है जिनके निवारण हेतु विगत दो वर्षों से खंड शिक्षा अधिकारी को प्रार्थनापत्रों एवम महासंघ के ज्ञापनों के माध्यम से कार्यालयी भ्रष्टाचार की प्रमाणित शिकायतें की जाती रहीं है लेकिन केवल झूठा आश्वासन ही मिलता रहा है तथा किसी भी आरोपी पर कोई कार्यवाही नहीं हुयीं। इस आयोजन के बाद अब शिक्षकों की शिकायतों की जांच तो होगी तथा निश्चित रूप से बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा इस प्रकार के आयोजन शिक्षा एवम शिक्षकों की समस्याओं का समाधान होने से शिक्षा के क्षेत्र में अकल्पनीय सुधार होगा।ललिता बाजपेयी ने भी बीएसए से कालातीत भुगतान की समस्या को समयबद्ध तरीके से
निस्तारण की माँग की।
नीलम त्रिपाठी,अरुण यादव स्वेता सिंह विद्या सोनकर आदि ने अपनी सेवा पुस्तिका के गायब की शिकायत की।रेनू सिंह ने बिगत 6 वर्षों से बीईओ कार्यालय के भ्रष्टाचार की शिकायत करते हुए कहा कि उन्हें विगत 06 वर्षों से वेतन बहाली आदेश की प्रति नहीं दिए जाने की लिखित शिकायत की।अधिकांश शिक्षकों ने कार्यालय भ्रष्टाचार की शिकायतों से अवगत कराया।ब्लॉक संसाधन केंद्र से शिकायत कर्ता शिक्षकों के कार्यालयीय कर्मियों द्वारा किये जा रहें शोषण से अवगत कराया।
आज के समाधान दिवस में कार्यालय लिपिक अभिषेक सिंह,राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के संरक्षक राजीव कुमार शुक्ला राजेन्द्र प्रसाद शर्मा, शशिलेश कुमार, मंत्री कंचन सिंह,मंत्री सपना बाजपेयी मंत्री संगीता गौतम,कार्यवाहक अध्यक्ष अभिनव सिंह महामंत्री लोकतंत्र शुक्ल वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रशांत मोहन,कोषाध्यक्ष राहुल वर्मा,संगठन मंत्री शैलेन्द्र वर्मा का विशेष सहयोग रहा।
इस अवसर पर सरंक्षक रमेश कुमार,संध्या सिंह,जया मौर्य,राम प्रकाश,अंजू गुप्ता,कल्पना वर्मा,संगठन मंत्री शैलेन्द्र कुमार वर्मा,आलोक सिंह,पीयूष सिंह, मीनू जायसवाल,अमरीश श्रीवास्तव,नीरज शुक्ला, मो0 आरफीन नीतू सिंह व8भ सिंह अलकाअवस्थी,शमासिंह,स्मिता,प्राची,स्,संगीता यादव,नीलम सिंह,रामायणी मिश्रा,विभा वर्मा दीपमाला अर्चना यादव,उपमा शुक्ला, शालिनी सिन्हा,रेनू सिंह,स्वेता सिंह,कमलेश यादव सुनीता अलका सिंह खुश्बू जायसवाल,रेखा मिश्रा समता सेन, रेखा वर्मा प्रियंका प्रजापति,आराधना मिश्रा स्वेता तिवारी,शिखा रेनू वर्मा ज्योति सिंह,कविता गौतम विनीता अनामिका सिंह रत्नादेवी राज कुमार,अजमल,अनीता सिंह,राज कुमार गायत्री दीक्षित प्रतिमा समेत सैकड़ों शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहें।