रायबरेली-फसल बीमा और डिजिटल फ्रॉड से बचाव के बारे में किया गया जागरूक

रायबरेली-फसल बीमा और डिजिटल फ्रॉड से बचाव के बारे में किया गया जागरूक

-:विज्ञापन:-


 रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली- तहसील क्षेत्र के रोहनिया ब्लॉक में ग्राम पंचायत रसूलपुर में किसानों को सशस्त्र बनाने और उन्हें बदलते कृषि प्रवेश से जोड़ने के उद्देश्य कृषि से कृषिल फाउंडेशन द्वारा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया ।जिसमें कृषि उद्योग फसल बीमा वित्तीय साक्षरता डिजिटल क्रॉफ्ट से बचाव से जुड़ी महत्वपूर्ण  जानकारियां साझा की गई कार्यक्रम में फील्ड कोऑर्डिनेटर पवनेश कुमार ने  बताया कि जागरूकता अभियान रिजर्व बैंक आफ इंडिया नाबार्ड के द्वारा चलाए जा रहा है। ताकि किसान आर्थिक रूप से मजबूत बन सके आज के तकनीकी युग में धोखाधड़ी से सुरक्षित रह सके।  उन्होंने किसानों को बताया कि कृषि उद्योग में नए अवसर किस प्रकार उन्हें बेहतर आमदनी दिला सकते हैं। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत फसल सुरक्षा और लाभ कैसे मिलते हैं। वित्तीयसाक्षरता बैंकिंग बचत निवेश के  साधन कैसे पहचाना जाय ।डिजिटल सुरक्षा से बचाव के लिए बैंकिंग और ओटीपी के सुरक्षित नियम क्या है ।यूपीआई लेनदेन की सतर्कता सहित जानकारी दी गई। कार्यक्रम में उपस्थित किसानों को सही तरीके से समझा कर जागरूक किया गया । इस दौरान पंजाब नेशनल बैंक रसूलपुर मैनेजर हरिओम सहित किसान एवं समूह की महिलाएं मौजूद रही ।