रायबरेली-भगवान शिव की प्राण प्रतिष्ठा और बारात में उमड़ी भीड़ , भंडारे में पहुंचे हजारों श्रद्धालु

रायबरेली-भगवान शिव की प्राण प्रतिष्ठा और बारात में उमड़ी भीड़ , भंडारे में पहुंचे हजारों श्रद्धालु

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार , रायबरेली - क्षेत्र के गांव महेशगंज में सोमवार को भगवान शिव की सपरिवार प्राण प्रतिष्ठा हुई । शिव बारात में भारी भीड़ उमड़ी । उसके बाद आयोजित भंडारे में भी जबरदस्त भीड़ जुटी ।
        भाजपा ओबीसी के प्रांतीय मंत्री अभिलाष कौशल के अनुज राजेश कौशल ने गांव में शिवालय का निर्माण कराया है । जिसकी सोमवार को प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन किया गया । सोमवार की सुबह विधिवत पूजा अर्चना के बाद शिव बारात निकली । बैंड बाजे के साथ शिव परिवार की बारात क्षेत्र के ज्वाला देवी मंदिर परिसर स्थित शिवालय में पहुंची । जहां से विभिन्न गांवों के शिवालय में बारात होते हुए वापस नवनिर्मित शिवालय में पहुंची । उसके बाद पाव पूजने की प्रक्रिया शुरू हुई, जिसने बड़ी संख्या में महिलाओं पुरुषों और बुजुर्गो ने भगवान शिव और पार्वती का पांव पूजा । इस आयोजन के बाद भंडारा शुरू हुआ । जो देर रात तक चलता रहा । जिसमें हजारों की संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया । इस मौके पर प्रमुख रूप से हरिश्चंद कौशल , सियाराम कौशल , पूर्व प्रधान लालचंद कौशल , उमेश कौशल , गया कौशल , मोनू कौशल , दिनेश कौशल सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे ।

महामृत्युंजय जप समापन पर भंडारा 

क्षेत्र के गांव गुरदीन पांडेय का पुरवा मजरे इटौरा बुजुर्ग गांव में तारकेश्वर पांडेय के यहां महामृत्युंजय जप का सोमवार को हवन पूजन के साथ समापन हुआ । सात दिनों से चल रहे इस अनुष्ठान के समापन पर क्षेत्र के सम्मानित लोगों ने भाग लेकर भगवान सदाशिव की आरती की और भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया । इस मौके पर इंटर कालेज में रसायन विज्ञान के पूर्व प्रवक्ता शिव करन तिवारी, नगर के प्रमुख चिकित्सक डा अमर नाथ त्रिपाठी , समाजसेवी बृजेश मिश्र , आसू मिश्र , प्रदीप मिश्र , नागेश सिंह , गोली सिंह कछवाह , योगेश शर्मा आदि लोग मौजूद थे ।