Raibareli-नीबी में लगी पंचायत चौपाल में अधिकारियों ने सुनीं समस्याएं*

Raibareli-नीबी में लगी पंचायत चौपाल में अधिकारियों ने सुनीं समस्याएं*

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सुधीर अग्निहोत्री

*जल्द निस्तारण का दिया आश्वाशन*

*स्वयं सहायता समूह पंचायतों की अहम कड़ी : रश्मि उपाध्याय*


सरेनी-रायबरेली-उत्तर प्रदेश सरकार की मंशानुरूप ग्राम पंचायत नीबी के सभागार में शुक्रवार को चौपाल का आयोजन हुआ!पंचायत चौपाल में सहायक विकास अधिकारी कॉपरेटिव दयाशंकर यादव ब्लॉक मिशन मैनेजर रश्मि उपाध्याय सहायक तकनीकी प्रबंधक कृषि विभाग सुनील कुमार व ग्राम पंचायत अधिकारी संजय साहू ने चौपाल में ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं! सबसे अधिक समस्याएं राशन से संबंधित आयीं!लोगों ने बताया कि हम लोगों ने अपने राशन कार्डों का ऑनलाइन आवेदन फार्म भरके सप्लाई विभाग को जमा करा दिए है,किंतु अभी तक न राशन कार्ड बने हैं और न ही राशन मिल रहा है!इसके अलावा कई लोगों ने आवास व शौचालय की मांग की है!ब्लॉक मिशन मैनेजर रश्मि उपाध्याय ने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को तमाम सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी व बताया कि स्वयं सहायता समूह के द्वारा कैसे छोटे बड़े कार्य किये जा सकते हैं!जिससे समूह को अच्छी खासी आय होने लगेगी!साथ ही रश्मि उपाध्याय ने बताया कि समूह के द्वारा अगरबत्ती,धूपबत्ती,मोमबत्ती जैसे छोटे काम कम पैसे से शुरुवात की जा सकती है!इन योजनाओं को शुरु करने के लिए धन की भी उपलब्धता करायी जायगी!ब्लॉक से आये अधिकारियों के अलावा चौपाल में पंचायत सहायक साक्षी देवी,आशा किरन,आशा स्यामा,आंगनबाड़ी सरस्वती प्रधान प्रतिनिधि रजन्ना तिवारी, करुणा शंकर अग्निहोत्री,पूर्व प्रधान बुद्धनलाल त्रिपाठी,पूर्व प्रधान शशिकान्त अग्निहोत्री,पूर्व प्रधान वंशबहादुर सिंह,पूर्व प्रधान सुनील कुमार सहित सैकड़ों की संख्या में पुरूष व महिलाएं उपस्थित रहीं!