Raibareli-संदिग्ध परिस्थितियों में रात के अंधेरे में देखे गए ड्रोन कैमरे, मचा हड़कंप

Raibareli-संदिग्ध परिस्थितियों में रात के अंधेरे में देखे गए ड्रोन कैमरे, मचा हड़कंप

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-अमित अवस्थी

रायबरेली बछरावां थाना क्षेत्र के शेखपुरा समोदा गांव रात के अंधेरे में गांव के ऊपर कई ड्रोन कैमरे घूमते हुए ग्रामीणों में देखकर दहशत व्याप्त हो गई है, घरों से निकलकर लोग पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं। 

घटना दिनांक 20 सितंबर रात 11:00 बजे घरों से बाहर तथा छतो के ऊपर भारी संख्या में लोग ड्रोन कैमरे की निगरानी करते देखे गए। यह नजारा देखकर ग्रामीणों में दहशत व्याप्त हो गई है। ग्रामीणों के द्वारा जिसकी जानकारी पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस भी ड्रोन कैमरा से अनजान दिखाई पड़ी। वही ग्रामीणों का मानना है कि ड्रोन कैमरे के जरिए कुछ अज्ञात लोगों के द्वारा संदिग्ध परिस्थितियों में घरों की निगरानी की जा रही है। आखिर ड्रोन कैमरे के पीछे क्या रहस्य है यह जानने के लिए सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण जगह-जगह एकत्रित दिखाई पड़े। 
थाना क्षेत्र के ग्राम शेखपुर समोदा, बिशुनपुर, गजियापुर टांडा, खालेगांव सहित आधा दर्जन से अधिक ग्रामीणों में यह ड्रोन कैमरे का नजारा देखा गया। 
ग्रामीण अपने घरों से लाठी डंडा लेकर आसपास के क्षेत्र भी रात में घूम-घूम कर पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं। परंतु यह एक रहस्य बनता जा रहा है और लोगों के बीच दहशत व्याप्त हो चुकी है। 
ग्रामीणों की मांग है कि इस ड्रोन कैमरे जैसी आकृति के बारे में शासन प्रशासन की मदद से सही जानकारी दी जाए जिससे लोगों में दहशत का माहौल खत्म हो सके।